Homerajsthanराजस्थान HC में नौ न्यायाधीशों ने ली शपथ, अधिवक्ता कोटे से पति-पत्नी...

राजस्थान HC में नौ न्यायाधीशों ने ली शपथ, अधिवक्ता कोटे से पति-पत्नी दोनों बने जज, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में नव नियुक्त 09 न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया. अब हाईकोर्ट में न्यायाधीश की संख्या 35 हो गई है. मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल नव नियुक्त न्यायाधीशों को सवेरे दस बजे शपथ दिलवाई गई .अधिवक्ता कोटे से गणेशराम मीणा, अनिल कुमार उपमन और डॉ नुपूर भाटी को शपथ दिलवाई गई . वहीं न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी,अशोक कुमार जैन,योगेन्द्र कुमार पुरोहित ,भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार को शपथ दिलवाई जाएगी.

दो दिन पहले 09 न्यायाधीशों के लिए राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी होने के साथ ही शपथ ग्रहण किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीशों के साथ जयपुर पीठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश मौजूद रहें. वही महाधिवक्ता सहित अधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार प्रशासन सहित न्यायिक अधिकारी मौजूद रहें.

राजस्थान हाईकोर्ट में हुई 9 न्यायाधीशों की शपथ

जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ व अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट में 9 न्यायाधीशों की शपथ हुई है. अब कोर्ट में चल रहे पेंडिंग केसों में तेजी आएगी. इससे न्याय आसानी से मिल पाएगा. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट में 50 न्यायाधीशों की जरूरत है. आज 9 न्यायाधीशों की शपथ के बाद 35 न्यायाधीश हो चुके है. अभी भी 15 जजों की कमी है. जिसे केंद्र सरकार जल्द पूरा करें इसकी मांग करते हैं . पूर्व न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने बताया कि महिला न्यायाधीश की नियुक्ति मिलने से काफी उत्साह है. खासतौर से अधिवक्ता कोटे से पहली बार पति-पत्नी न्यायाधीश बने हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जिसमें अधिवक्ता कोटे से पति-पत्नी दोनों को न्यायाधीश बनाए गया हैं. इस फैसले का स्वागत हम सभी कर रहे हैं.

कौन हैं डॉ भाटी?

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी की पत्नी डॉ नुपूर भाटी को अधिवक्ता कोटे से महिला न्यायाधीश के रूप में डॉ भाटी दूसरी महिला अधिवक्ता है. जो न्यायाधीश नियुक्त हुई हैं. डॉ भाटी का जन्म 12 फरवरी 1971 को हुआ और उन्होंने बीएससी करने के बाद एलएलबी और मानवाधिकार में एलएलएम करने के साथ ही पीएचडी करने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में बार कॉन्सिल ऑफ राजस्थान में वर्ष 2003 में अधिवक्ता के रूप में नामांकन करवाया. डॉ भाटी पिछले बीस सालों से अधिवक्ता के तौर पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में प्रैक्टिस कर रही हैं. वहीं नवम्बर 2016 से नवम्बर 2018 तक उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की है. डॉ भाटी जनहित के मामले, संवैधानिक मामले, खनन मामले, शिक्षा मामले, सेवा मामले, विविध मामले व राजस्व मामलों में की विशेषज्ञता रखती है. डॉ भाटी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, ग्रामीण बैंक,उर्मूल डेयरी बीकानेर और मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर की पैनल लॉयर भी रही है. राजस्थान हाईकोर्ट में उन्हें जनहित के मामलों में एमिकस क्यूरी और कोर्ट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!