दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए गहलोत सरकार अपने ही कामकाज का फीडबैक लेने में जुटी है.ऐसे में सरकार ने दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया. ओटीएस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में अलग-अलग सत्रों में मंत्री अपने-अपने विभागों के कामकाज का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने दी. इसके बाद सीएम गहलोत ने खुद मीडिया को बताया कि राज्य सरकार ने जन सेवा ही कर्म-जन सेवा ही धर्म के सूत्र के साथ संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन को धरातल पर साकार किया है. जनता से जो भी वादे किए.
सीएम ने आगे कहा पिछली बार भी हमारी सरकार ने चिंतन शिविर का आयोजन किया था. चार सालों में अलग-अलग विभागों ने पूरी ईमानदारी से बेहतर काम किया है. वहीं पेपर लीक मामले पर सीएम ने कहा कि पेपर लीक कई राज्यों में हुआ है, लेकिन कहीं भी इतने कड़े कदम नहीं उठाए गए हैं. राजस्थान में पेपर लीक होने के तुरंत बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इस ममाले में कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. आरेपियों के घर पर बुलडोजर चलवाया गया. साथ ही सरकार युवाओं को तीन लाख नौकरियां दे रही है.
सीएम ने इन योजनाओं का किया जिक्र
वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पेपर लीक मामले में बीजेपी जानबूझकर बात को उछालकर सरकार को बदनाम करना चाह रही है. वहीं कल सीएम गहलोत ने कहा था कि जैसी योजनाएं राजस्थान सरकार की ओर से चलाई गई हैं. ऐसी योजनाएं देश में कहीं नहीं है. सीएम ने चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, वृद्धावस्था पेंशन, शहरी रोजगार गारंटी योजना, अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं देश के अन्य राज्यों में नहीं है.