दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज दिनांक 17-01-2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से श्रीमान साकिर हुसैन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष श्री चुनाराम जी गोदारा, पूर्व सरपंच नेताराम जी, सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप जी, मूलाराम जी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान समारोह एवं सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री प्रदीप सिंह ने किया। इस दौरान विपिन कुलहरि, बालुराम जी, राजेन्द्र जी, ओमप्रकाश जी, मांगीलाल जी, जयलाल जी, निरंजन जी,नौरतन जी , रोहिताश्व जी,बबीता जी, सुनिता जी सहित समस्त स्टाफ का भी सहयोग रहा। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य श्री साकिर हुसैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणजनो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज बाडेला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया
RELATED ARTICLES