Homerajsthanराजस्थान में ठंड से नहीं मिल रही राहत, चुरू में 3 डिग्री...

राजस्थान में ठंड से नहीं मिल रही राहत, चुरू में 3 डिग्री दर्ज हुआ पारा

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां कई इलाको में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. कई जिलों में पांच दशक के बाद इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है. वहीं एमपी राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है. साथ ही  शीत लहर भी चल रही है. वहीं आज राजस्थान में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

चुरू में पड़ रही बहुत ज्यादा सर्दी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार  राजधानी जयपुर में आज तापमान  8 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. श्रीगंगानगर न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. साथ ही यहां सर्द हवाएं चल सकती हैं. वहीं चुरू में अभी भी बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है. यहां आज तापमान 3 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

जोधपुर में इतना रहेगा तापमान
वहीं जोधपुर में तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. बीकानेर में  न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जैसलमेर में पारा 7 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में आज  तापमान 8 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!