Homeजयपुरदिल्ली विधानसभा में 'नोटकांड', AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, जमकर...

दिल्ली विधानसभा में ‘नोटकांड’, AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, जमकर हुआ हंगामा

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लहराईं. उन्होंने दावा कि ये रिश्वत में मिले पैसे हैं. उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है.”

‘विधायक को भी मिला लें’

विधायक ने आगे कहा, “नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की. चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें.”

‘वो मुझे जान से मार सकते हैं’

मोहिन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा, “खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.”

बीजेपी ने उठाया यमुना में प्रदूषण का मुद्दा

दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने यमुना में प्रदूषण को लेकर हंगामा किया. विधायक वेल तक पहुंच गए, जिसके बाद विधायक अनिल वाजपेयी और विधायक OP शर्मा को मार्शल आउट किया गया. बीजेपी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए और यमुना के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!