Homeनगर की खबरमोमासर CHC निर्माण को लेकर विवाद, पहुंचा प्रशासन, देखे फोटो

मोमासर CHC निर्माण को लेकर विवाद, पहुंचा प्रशासन, देखे फोटो

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पिछले काफी समय से मोमासर CHC निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है तो आज श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार, CHMO, BHMO, XEN द्वारा CHC निर्माण को लेकर निरक्षण के लिए मोमासर गए तथा प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई जगहों का निरक्षण व माप किया गया l

साथ ही गाँव वालो में CHC निर्माण को लेकर भी विवाद है इस विवाद का मुख्य कारण “उचित स्थान” है जिसमे कुछ लोगो का कहना है की वर्तमान में CHC जिस जगह पर है वही पर नई बिल्डिंग बने और कुछ का कहना है की बड़ी जगह पर निर्माण हो ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत न हो l इस प्रक्रिया के बाद BHMO व तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर साहब को दी जाएगी l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!