दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से अलग अलग इलाकों में किसान सम्मेलन चल रहा है. इन सम्मेलनों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायक व मंत्री अलग-अलग तरीकों से प्रदेश की गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार परा खुलकर निशाना साध रहे हैं. यानी कांग्रेस के नेता अपने ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. साफ है कि राजस्थान कांग्रेस में अभी गुटबाजी का दौर जारी है.
दरअसल, बुधवार को सचिन पायलट ने झुंझुनू के गुढ़ा इलाके में एक किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले को लेकर मंच से अशोक गहलोत पर सीधा वार किया. सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के दो दिन पहले के बयान कि निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कोई नेता और अधिकारी शामिल नहीं है, लेकिन बंद तिजोरी से पेपर लीक हो गया तो इसे आप जादू ही कहेंगे न. उनका संकेत साफ था कि राजस्थान में एक ही जादूगर है, और वो हैं सीएम अशोक गहलोत.
जनता को इंतजार, पायलट कब बनेंगे मुख्यमंत्री
सचिन पायलट के बाद मंच पर आए गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने भी अपने भाषण में सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया. प्रदेश सरकार में मंत्री गुड़ा ने किसानों से कहा कि 200 में 21 नंबर लाने वाला नेता तो सफल और 21 को 100 बनाने वाला नेता निकम्मा, नकारा हो जाता है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा यहीं नहीं रुके. उन्होंने सचिन पायलट की तुलना राम से करते हुए कहा कि राम का राजतिलक हो रहा था, पर माता कैकेयी की वजह से राम को बनवास मिला. ठीक वही काम सचिन पायलट के साथ भी हुआ. इसलिए आप लोगों को इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि पायलट के अन्याय हुआ है. जैसे बनवास के बावजूद हिंदुस्तान के दिलों में आज भी राम ही बसते हैं. उसी तरह राजस्थान के लोगों के दिलों में सचिन पायलट ही बसते हैं. प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है कि वो कब पायलट बनें मुख्यमंत्री.