दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान -बीकानेर के शिक्षा निदेशालय परिसर में स्थित कार्यालय में पधारने पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य सहित सभी पदाधिकारियों एवं निदेशालय के समस्त कार्मिकों ने स्वागत किया ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशालय को मजबूत करने तथा 11 सूत्री मांग पत्र पर प्रस्ताव शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा राज्य सरकार को भिजवाने एवं उसपर सकारात्मक निर्णय लेने बात की साथ ही मंत्रालय कर्मचारियों की डीपीसी, 1986 के कर्मचारियों के कार्य में हो रहे विलंब के साथ राज्य स्तरीय मंत्रालय कर्मचारी सम्मान समारोह के समय निश्चित रहने की बात की गई, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर सभी संभागों के कर्मचारियों की पदोन्नति के बाद में अभी तक पदस्थापन नहीं किया गया है इस संबंध में भी माननीय मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित किया गया, साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी की डीपीसी हेतु नियमों संशोधन कर शिथिलता देने की बात की गई।
माननीय मंत्री महोदय से प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने माननीय कल्ला जी का निदेशालय में पधारने हेतु हेतु स्वागत किया और धन्यवाद दिया गया तथा माननीय मंत्री महोदय से प्री डी एल एड की परीक्षा भी स्थाई रूप से पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर में रखने की बात भी की।
संघ के श्री गिरजा शंकर आचार्य, मदन मोहन व्यास, राजेश पारीक विष्णु पुरोहित, के के कल्ला, नवरत्न जोशी ,महेश स्वामी, मनीष रंगा, जगदीश सुथार, कुलदीप जोशी ,पवन जोशी ,शरद चौधरी मगनेश्वर ओझा कन्हैयालाल किराडू सहित संघ के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री जी का भावभीना स्वागत किया।
श्री कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष ने माननीय मंत्री जी से कर्मचारियों को ग्रेड पे 3600 देने तथा शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में शिक्षा संकुल की स्थापना स्थापना करने की भी मांग की गई , शिक्षा मंत्री जी द्वारा पंजीयक , शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यालय में डिजिटल रूम का उद्घाटन तथा निदेशालय में बच्चों के लिए क्रेचर रूम का भी उद्घाटन किया गया स्वागत कक्ष का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महोदय की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल को शाल , श्रीफल और माला पहनाकर कर स्वागत कर वार्ता की गई।
शिक्षा मंत्री महोदय, शिक्षा निदेशक महोदय एवं शिक्षा प्रशासन का संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. बीडी कल्ला के शिक्षा निदेशालय परिसर में स्थित कार्यालय में पधारने पर किया गया स्वागत
RELATED ARTICLES