दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ (हाई स्कूल) में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण और पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन समारोह में कार्यकारी एसडीएम व कार्यवाहक तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती, प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़, पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ते रहने और राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम जी सोनी ने और इनकेे सहयोग में हिंदी व्याख्या सोमेंद्र बेन्स ने आज का मंच संचालन किया l साथ ही जिन विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष अच्छे अंको से बोर्ड की परीक्षा पास की थी उन विद्यार्थियों को भी समानितकिया गया l रामेश्वरलाल बहेती ने 100×60 के टिन सेड निर्माण का आश्वासन दिया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ (हाई स्कूल) मे वर्षोकोत्सव का हुआ आगाज
RELATED ARTICLES