दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर गुरुवार दिंनाक 02 फरवरी 2023 से 05 फरवरी 2023 तक होगा। यह शिविर जिला अन्धता निवारण कमेटी, बीकानेर के सहयोग व स्व. कान्तादेवी डाकलिया पत्नी श्री सोहनलाल डाकलिया, रामलाल, नेमचंद डाकलिया परिवार, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा करवाया जा रहा है। यह शिविर राजकीय बेगराज सोमानी नैत्र चिकित्सालय (आडसर बास) श्रीडूंगरगढ़ में लगाया जा रहा है। जिसमे 02 फरवरी को प्रातः 09 बजे से जाँच कर भर्ती किया जाएगा और 03 फरवरी को ओपरेशन शुरू किया जाएगा। इस शिविर के जगदीश स्वामी(अध्यक्ष), ललित कुमार बाहेती (मंत्री), एडवोकेट रणवीर सिंह खिची(शिविर प्रभारी), सत्यनारायण स्वामी(शिविर सहप्रभारी) व डॉ. एस.के. बिहानी(प्रभारी) रहेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहा है नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर,पढ़े पूरी जानकारी
RELATED ARTICLES