दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रदेश में लगातार हो रही गैगवार की घटनाओं को लेकर विपक्ष एक बार फिर राज्य की गहलोत सरकार पर हमलावर है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग विपक्ष लगातार सरकार से कर रहा है। वहीं इसी बीच गैंगवार की घटनाओं पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी बड़ा बयान सामने आया है। सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में आए दिन गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं, गहलोत सरकार के 4 साल के शासन में राजस्थान में लोग असुरक्षित हैं।
पूरे प्रदेश में जंगलराज का आलम है। पूनिया ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश शांतिपूर्ण प्रदेश कहा जाता था लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत चार साल केवल अपनी कुर्सी बचाने में ही व्यस्त रहें, जिसके चलते राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर है। गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं। आम आदमी आज न घर में सुरक्षित और न ही बाहर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हम सरकार से सदन में चर्चा कराने की मांग करेंगे।
ईआरसीपी पर राजनीति कर रही है कांग्रेस
केंद्रीय बजट में इस्टर्न केनल परियोजना को लेकर कोई घोषणा नहीं होने पर कांग्रेस की ओर से सवाल खड़े करने के मुद्दे पर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ईआरसीपी के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस के लिए यह केवल एक सियासी मुद्दा है, अगर कांग्रेस सरकार तय मापदंडों के मुताबिक इस परियोजना में काम करती है तो केंद्र सरकार भी परियोजना में सहयोग को तैयार है लेकिन कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री केवल इस मामले में राजनीति ही कर रहे हैं।
केंद्रीय बजट सर्व समावेशी
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय बजट को सर्व समावेशी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि कल विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का आम बजट पेश हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बदलने का काम किया जा रहा है, इस बजट से साफ दिखता है कि यह बजट सर्व समावेशी है। उन्होंने कहा कि जनजाति के लिए 15000 का प्रावधान रखा गया है। स्वास्थ्य का 13 प्रतिशत बजट बढ़ाया गया है। एकलव्य स्कूलों में 38000 शिक्षकों को रोजगार मिलेगा।
सतीश पूजा ने कहा कि हमारा देश आज विकसित देशों के बराबर खड़ा है, एक समय था जब भारत को कुपोषित और अशिक्षित लोगों का देश माना जाता था लेकिन आज देश कहां से कहां पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग कहते थे कि सबसे ज्यादा नुकसान भारत को होगा लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना काल में शानदार प्रबंधन किया था यही नहीं, हमने दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई थी।
कांग्रेस में 4 साल में सिर्फ इस्तीफे का खेल
वहीं कांग्रेस विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने 4 साल के शासन में केवल इस्तीफे का खेल खेला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 साल केवल अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त रहे हैं, कांग्रेस को अपने पाप भुगतने पड़ेंगे।