HomerajsthanRajasthan Budget: 10 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश करेंगे CM गहलोत,...

Rajasthan Budget: 10 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश करेंगे CM गहलोत, चुनावी साल में किस पर होगा फोकस

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राज्य का बजट 2023-24 पेश करेंगे. राजस्थान विधान सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. गहलोत के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा. 10 फरवरी को बजट के बाद 11 और 12 फरवरी को सदन की बैठक नहीं होगी. 13-15 फरवरी को बजट पर बहस करने के लिए फिर से बैठक बुलाई जाएगी. बिजनेस एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 16 फरवरी को इस बहस का जवाब देगी.

इस बार लोक लुभावन हो सकता है राजस्थान का बजट

बता दें कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम होने के साथ साथ वित्त विभाग भी संभालते हैं. इसलिए वे ही राजस्थान का बजट पेश करेंगे. वहीं चूंकि साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होना है, इसलिए राजस्थान के बजट की इस बार लोकलुभावन होने की पूरी संभावना है. सरकार की कोशिश बजट के जरिए हर वर्ग को लुभाने की कशिश होगी. हालांकि सीएम गहलोत कई मौकों पर कह चुके हैं कि राजस्थान का आगामी बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा.

बजट पार लगाएगी अशोक गहलोत के कांग्रेस सरकार की राह?

राजस्थान की सियासी परिपाटी कहती है कि यहां हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. हालांकि, कांग्रेस का दावा है कि इस बार उनकी सरकार पर जनता फिर से भरोसा जताएगी. बीते महीनों पर राजस्थान कांग्रेस भीतर भी सियासी बयानबाजी देखने को मिली है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के बीच का तकरार भी सबके सामने आया है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत की कोशिश ये होगी कि वो ऐसा बजट लाए जो जनता को अपनी तरफ खींच सके और पार्टी के अंदर की गुटबाजी का नुकसान चुनावी साल में न उठाना पड़े.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!