Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़: रैगर समाज द्वारा आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646...

श्रीडूंगरगढ़: रैगर समाज द्वारा आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वी जयंती का पर्व मनाया गया

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वी जयंती का पर्व रैगर समाज श्रीडूंगरगढ़ द्वारा धूमधाम से गंगा माता मंदिर परिसर में मनाया गया इस अवसर पर रामलाल जी, हीरालाल जी चांद रतन जयप्रकाश आदि वक्ताओं द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के गणमान्य व्यक्ति मोहनलाल जी, शिवरतन जी, बिरदी राम जी,घिसा राम जी तुनगरिया,सुगना राम जी,रूपा राम जी, विजय, सांवरमल फुलवरिया,नेमचंद तुनगरिया, चैनरूप तुनगरिया, संदीप, गोविंद, सांवरमल, भोमाराम जी, गोविंद, रामानंद, आदि एवं भारी मात्रा में बच्चों की उपस्थिति रही

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!