दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बेटी शैनेल ईरानी की शादी के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से राजस्थान (Rajasthan) पहुंचीं. जोधपुर (Jodhpur) हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से नागौर रवाना हो गईं. दरअसल, ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी बुधवार और गुरुवार को 15वीं सदी के खिमसर किले में होगी, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है.
काफी समय पहले, स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शेनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा, ‘अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं. हमारे परिवार में आपका स्वागत है.’ मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था, ‘आपको एक ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा… एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं. (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है). भगवान भला करें.’
लॉ की पढ़ाई की है स्मृति की बेटी ने
बता दें, शेनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं और मुंबई से ही उनकी स्कूलिंग हुई है. हायर स्टडीज के लिए शेनेल अमेरीका गईं और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. शेनेल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं. अब वे शादी की बंधन में बंधने जा रही हैं. शेनेल के परिवार ने भी अपनी लाडली बेटी की शादी के लिए स्थान राजस्थान को चुना है. राजस्थान बीते काफी समय देश और दुनिया में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पॉपुलर हो रहा है. वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं- बेटा जोर और बेटी जोइश हैं.