Homeनगर की खबरजिला कलक्टर का सैरुणा और बेनिसर का दौरा, स्कूल और आंगनवाडी का...

जिला कलक्टर का सैरुणा और बेनिसर का दौरा, स्कूल और आंगनवाडी का किया निरक्षण, बताये चिरंजीवी योजना से जुड़ने के फायदे

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आज सैरुणा और बेनिसर के स्कूल और आंगनवाडी का निरक्षण किया l जिला कलक्टर ने स्कूल में सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और पढाई के प्रति प्रेरित किया साथ ही स्कूल की व्यवस्था का भी निरक्षण किया l इसके बाद जिला कलक्टर बेनिसर पहुंचे जहा पर उनके लिए स्वागत कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ द्वारा जिला कलक्टर को साफा पहनाकर शोल उढ़ाकर सम्मानित किया गया l जिला कलक्टर मुख्य रूप से चिरंजीवी निरक्षण के लिए आये थे उन्होंने सैरुना में 8 को चिरंजीवी से जोड़ा और इससे जुड़ने के लाभ बताये व साथ ही ज्यादा से ज्यादा चिरंजीवी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया l इन कार्यक्रमों में जिला कलक्टर के साथ श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, तहसीलदार राजवीर कडवासरा, नायब तहसीलदार रतनलाल व अन्य नागरिकगण भी मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!