दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-आज दिनाक 14 फरवरी हम भारतवासियों के लिए काला दिवस के रूप में मनाया जाता है क्युकी इसी दिन 4 वर्ष पहले पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के 40 वीर जवानों पर पुलवामा में हमला किया जिससे हमारे जवान शहीद हुए इस उपरांत 40 वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 40 दीपकों से उनको मातुश्री भवन के पास भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी l श्रद्धांजलि देते समय पवन उपाध्याय पार्षद, विमल चुरा, भैरव भक्त मंडल के सचिव कॉमरेड हरी सिखवाल, संतोष कुमार विनायकिया, बबलू उपाध्याय, पवन कुमार व्यास, जेठमल चुरा, अशोक राजपूत, शिवजी आसोपा, विमल शर्मा, प्रवीण पुगलिया, गुलाब बोथरा आदि मौजूद रहे l
पुलवामा अटैक में शहीद जवानो को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES