दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार का वार्षिक अधिवेशन रविवार को जिले के कोलायत आयोजित किया गया।इस अधिवेशन में श्रीडूंगरगढ़ के चार स्कूल संचालकों को ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी द्वारा सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनील शर्मा ने निजी स्कूलों की आरटीई की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से बताते हुए उनके समाधान की मांग की।जिस पर उपनिदेशक आरटीई की चंद्रकिरण पंवार ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों की अहम भूमिका है।निजी स्कूलों की किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।इस दरम्यान जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूल संचालकों का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया गया।श्रीडूंगरगढ़ के चार विद्यालय संचालक प्यारेलाल ढुकिया,मूलचंद स्वामी,सुरेन्द्र महावर एवं ओमप्रकाश स्वामी का सम्मान भी ऊर्जा मंत्री द्वारा किया गया।इस अधिवेशन में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, संगठन के संभाग प्रभारी राजेन्द्र पालीवाल, जिला अध्यक्ष खींयाराम सैन सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं सैकड़ों स्कूल संचालक मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़: निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार का वार्षिक अधिवेशन, श्रीडूंगरगढ़ के चार स्कूल संचालकों को ऊर्जा मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित
RELATED ARTICLES