दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी जी महिया जायेंगे मोमासर l 23.2.2023 को ग्राम वासियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा मोमासर में राजकीय कॉलेज इस बजट में गांव को बड़ी सौगात मिली है ग्राम में खुशी का माहोल है l गांव के भैरूजी मंदिर से रोड सो निकाल कर महिया जी को भोमिया जी मंदिर के मैदान तक धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर स्वागत कर आभार जताया जाएगा गांव में आम जन को संबोधित करेंगे l
विधायक महिया जायेंगे मोमासर, ग्रामवासी करेंगे धूमधाम से स्वागत और जताएंगे आभार
RELATED ARTICLES