दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-चौधरी रेवंतराम महिया पूर्व विधायक श्री डूंगरगढ़ की 18वीं पुण्यतिथि पर 21 फरवरी 2023, मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे वीर तेजा मंदिर श्री डुंगरगढ़ मे विशाल श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया है । श्रंद्धाजलि सभा में सामाजिक संगठनों , क्षेत्र के नेतागण एवं आमजन की भागीदारी रहेगी । स्व. रेन्वतराम महिया मेमोरियल ट्रष्ट ने जनप्रिय नेता की श्रंद्धाजलि सभा मे अधिकाधिक लोगों से सम्मिलित होने की अपील की है ।
महिया की 18 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को विशाल श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
RELATED ARTICLES