Homeनगर की खबरमहिया की 18 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को विशाल श्रद्धांजलि सभा का...

महिया की 18 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को विशाल श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-चौधरी रेवंतराम महिया पूर्व विधायक श्री डूंगरगढ़ की 18वीं पुण्यतिथि पर 21 फरवरी 2023, मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे वीर तेजा मंदिर श्री डुंगरगढ़ मे विशाल श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया है । श्रंद्धाजलि सभा में सामाजिक संगठनों , क्षेत्र के नेतागण एवं आमजन की भागीदारी रहेगी । स्व. रेन्वतराम महिया मेमोरियल ट्रष्ट ने जनप्रिय नेता की श्रंद्धाजलि सभा मे अधिकाधिक लोगों से सम्मिलित होने की अपील की है ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!