दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दिवाकर पुत्र छवीनाथ मिश्रा निवासी पाण्डेपटटी, बक्सर बिहार हाल जेईएन-132केवी जीएसएस कीतासर ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का श्रीडूंगरगढ से लगभग 16 किमी. बीदासर श्रीडुगरगढ़ रोड पर बाना से आगे 132KV का ग्रिड सब स्टेशन है। यह 132केवी ग्रिड राजस्थान सरकार द्वारा उच्च वोल्टेज क्षमता के कारण वर्जित क्षेत्र घोषित है। यहां अनाधिकृत प्रवेश सुरक्षा की दृष्टि से वर्जित है। रविवार रात्रि को 09.45बजे पर ग्राम बाना के महेश स्वामी, नारायण, भगवानाराम, भंवरलाल, देवीलाल सहित अन्य 15-20 आदमी 132केवी जीएसएस रिड़ी के मैन गैट पर सुरक्षाकर्मी मुकेश पंवार के मना करने पर जबरदस्ती घुस गये। आरोपियों ने कन्ट्रोल रूम के कांच का गेट लाठियों से तोड़कर अन्दर घुस गये व सरकारी कर्मचारी प्रतापसिंह और रेवन्तराम के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। इन्होंने 132केवी वोल्टेज सप्लाई के उपकरण को मुक्का मारकर तोडा, पावर ट्रासफारमर का मीटर भी मुक्का मारकर तोड दिया। इन लोगो ने सरकारी सम्पति को भी अतिआवश्यक विधुत सप्लाई के उपकरणो व मुख्य कांच के गेट को तोड़कर राज कार्य मे बाध पहुचाई है। इन लोगो ने जो कृत्य किया है उससे विधुत सप्लाई के तत्र मे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। ओर पुरे बीकानेर संभाग की विधुत आपुर्ति बंद हो सकती थीं । अगर हमारे कर्मचारी मार खाते हुये भी सर्तक नही रहते तो लेकिन हमारे कर्मचारी ने मार खाते हुये (15-20लोगो द्वारा) भी पुरे विधुत सप्लाई तत्र को किसी तरह बचाया। घटना के वक्त 132 केवी जीएसएस रिडी के कन्ट्रोल रुम मे श्री प्रतापसिह ELECT – सरकारी कर्मचारी, रेवन्तराम Operator m/s kmcc, परमेश्वर गांव बाना Operator m/s kmcc, मुकेश पंवार सुरक्षाकर्मी m/s kmccउपस्थित थे। अत श्रीमानजी से अनुरोध है कि आवश्यक कार्यवाही एफआईआर दर्ज करके की जाये ताकि भविष्य मे इस प्रकार की घटना की पुनरावृती नहीं हो। जाकर अनुसंधान श्रीमान दिनेश कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ के सुपुर्द की गई।
श्रीडूंगरगढ़: 132KV का ग्रिड सब स्टेशन में जबरदस्ती घुसे 15-20 आदमी, सरकारी कर्मचारीयों को दी जातिसूचक गालियां साथ ही सरकारी सम्पति को पहुंचाई हानि, पढ़े अपराध की खबर
RELATED ARTICLES