Homeनगर की खबरपेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकुमार बाफना द्वारा करवाया गया ट्यूबवेल...

पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकुमार बाफना द्वारा करवाया गया ट्यूबवेल का निर्माण, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ जैन समाज की संस्था श्री ओसवाल पंचायत भवन के आडसर बास स्थित भवन में संस्था हित और आमजन सहित प्राणिमात्र को गर्मियों में पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकुमार बाफना द्वारा ट्यूबवेल का निर्माण करवाया गया। पंचायत के मंत्री प्रमोद बोथरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राजकुमार रमित कुमार बाफना श्रीडूंगरगढ-कालीकट द्वारा अपने पिता स्व. बाबुलाल और माता स्व. चंदा देवी बाफना की पुण्यस्मृति में ट्यूबवेल बनवाकर संस्था को सुपुर्द किया गया है। मंगलवार को संस्था के मनोजकुमार पारख, राजू हिरावत, पवन सेठिया, मनोजकुमार डागा, मोहनलाल छाजेड़, चंद्रप्रकाश सेठिया, मालचन्द तातेड़, महेन्द्रकुमार मालू, बजरंग डागलिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक ट्यूबवेल के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता मनोजकुमार पारख ने कहा कि श्रीडूंगरगढ के भामाशाह द्वारा यह जनहित का कार्य किया गया है। आगामी गर्मियों को देखते हुए यह ट्यूबवेल राहत देने वाला सिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!