दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बजट में स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमिदान करने की पेशकश की है। भादू ने बजट से पूर्व ही सम्भागीय आयुक्त को ट्रॉमा सेंटर के लिए आवश्यक भूमिदान करने की पेशकश की थी। अब बजट में पास होने के बाद भादू द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अतिशीघ्र इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की पेशकश रखी है। मूलाराम भादू ने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में ट्रॉमा सेंटर को जल्द शुरू करने की बात कहते हुए श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन देते हुए भूमिदान की पेशकश की और इस पर जल्द संज्ञान लेने की बात कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने लिखा मुख्य मंत्री को पत्र, पत्र में की आवश्यक भूमिदान करने की पेशकश, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ से प्रमुख खबर
RELATED ARTICLES