दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- धूमधाम से हुआ श्री श्याम बाबा कथा का आगाज बाबा श्यामा का सिंगार करके किया गया l इस कथा को श्री सत्य कृष्ण जी महाराज (वृन्दावन) द्वारा वाचन किया जा रहा है साथ ही कथा का आनंद श्रोताओं ने खूब लिया पंडाल को बड़ा ही खूबसूरत सजाया गया है कथा की शुरुआत भजनों से की कथा के दूसरे दिन बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री श्याम कथा का आनंद ले l कथा में उपस्थित जनसमूह ने अपनी भावना प्रकट करते हुए जय श्री श्याम के व हारे के सहारे की जय के नारे लगाते हुए पूरे पण्डाल को गूंजादीया l
श्री श्याम कथा का हुआ आगाज, बाबा के भजनों से की कथा की शुरुआत, पढ़े क्षेत्र से धार्मिक खबर
RELATED ARTICLES