Homeबीकानेरमामूली कहासुनी होने के बाद बदमाश ने चाकू निकाल पेर में घोंप...

मामूली कहासुनी होने के बाद बदमाश ने चाकू निकाल पेर में घोंप दिया तथा उसके साथ मारपीट की, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़े आस पास की खबर

दी नगर न्यूज़ बीकानेर:-कोटगेट थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी होने के बाद बदमाश ने चाकू निकाल परिवादी को घोंप दिया तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बडी जस्सोलाई निवासी विजय जनागल (22) पुत्र ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। विजय का आरोप है कि वह 5 अप्रेल को रात 10:30 बजे करीब बंटी पठान को रुपए देने के लिए जा रहा था, इस दौरान केईएम रोड पर विक्की पठान से कहासुनी हुई, तो विक्की ने चाकू निकालकर उसके पेर में घोंप दिया और रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच दीपचंद वृत्ताअधिकारी को सौंपी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!