दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ 16 अप्रैल2023 थाने से स्थानीय मोमासर बास के बाल्मिकी बस्ती के शमशान मुक्तिधाम में कानाराम मलघट के सुपुत्र बेगाराम जमादार अपनेसुपुत्र स्वर्गीय श्रवण कुमार मलघट की स्मृति में समाज के श्मशान भूमि मुक्तिधाम में दाह संस्कार हेतु एक शेड (लोहे का छपरा) का निर्माण अपने पिता कानाराम जी की याद में एक पानी की प्याऊ अपनी माताजी स्वर्गीय ईचरादेवी की याद में मेनगेट के पास पक्षियों को दाना डालने हेतु एक चबूतरे का निर्माण व अपनी स्वयं की चित इच्छा से एक पानी की पशुओं के पीने के लिए खेली का निर्माण शमशान भूमि में विकास कार्य करवा कर समाज में एक नई पहल की है। और अपने पूर्वजों के दिए संस्कार एवं नाम को वाल्मीकि समाज के इतिहास में अमर किया है जिसका आज लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय ओमप्रकाश लोहिया सदस्य राज्य सफाई आयोग राजस्थान सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक पहल और भामाशाह बन कर अपने जीवन में अमर होने का पुनीत कार्य बेगाराम जी परिवार ने पवित्र भूमि पर किया है जो सराहनीय सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव कांग्रेस एवं जिला आयोजना समिति के सदस्य श्री मंगलाराम गोदारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पवित्र भूमि पर किया गया पुनीत कार्य सदियों तक याद रखने वाला है और पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला है मैं बेगाराम जी जमादार की प्रशंसा करता हूं और इस पुनीत कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में सलीम बहेलिया सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने जीवन काल में अपने पूर्वजों के दिये संस्कारों से पवित्र शमशान भूमि पर कार्य में विकास करना अपनों की यादों को जीवन भर बनाए रखना जैसा है मैं आज इस पवित्र भूमि पर आकर अपने आप को धन्य मान रहा हूं और ₹151000 बाल्मीकि समाज के श्मशान के विकास में देने की घोषणा करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रकाश जी मलघट ने की । अतिथिगण विमल भाटी ,मनोज पारख ,काजल चांवरिया , विष्णु कुमार मलघट,शुभाष जावा ,कांतिलाल चांवरिया कामराज गोयल पार्षद मघराज तेजी ,पूर्व पार्षद कालूराम मलघट आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में आये अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।श्री बेगाराम पूर्व जमादार द्वारा किये विकास कार्यो के लिये वाल्मीकि समाज द्वारा सम्मान प्रतीक दिया गया जिसमे पुखराज तेजी एडवोकेट निर्मल वाल्मीकन ,पार्षद प्रकाश चंद मलघट सीताराम झझोट ,देवकिशन बागड़ी, भीखाराम मलघट ,पपु भाई मिस्त्री शामिल रहे ।बेगाराम जी के सुपुत्र विनोद जी मलघट व पोत्र किशन मलघट का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में बीकानेर से 10 लोगो सहित माणक चंद , हरिप्रसाद चावरिया कन्हयालाल स्वामी राजेश अकॉउंटेट, मंगलचंद मलघट विनोद मलघट ,कमल घारू, अनिल मलघट नेमीचंद तेजी ,बजरंग तेजी सुनील राजू जावा मनीराम जावा , अशोक तेजी राकेश मलघट अमित कण्डरा ,रुकमानंद अनिल चांगरा सुनील राजू बाबूलाल तेजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। उक्त प्रेरणा से मोके पर ही 51 ट्रॉली बालू मिट्टी की घोषणा जगदीश तेजी बाना व अन्य लोगों ने भी कीसाथ ही किशन चांवरिया ने मुक्तिधाम में 101 पौधे लगाने व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार पुखराज तेजी एडवोकेट ने जताया।
बेगाराम मलघट परिवार ने की नई पहल ,बना दिया सेड चबूतरा ओर पानी का साधन किया मुक्तिधाम भूमि को चमन
RELATED ARTICLES