दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें तीनों आरोपी घटना से पहले रेकी करते दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, हाथ लगा ये सीसीटीवी फुटेज दोपहर के वक्त का है.
पुलिस ने बताया, तीनों आरोपी अस्पताल और उसके आसपास के इलाके में रेकी करते हुए साफ दिख रहे हैं. इस फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने अब एक टीम केवल सीसीटीवी के लिए बनाई गई जो 24 घंटे के फुटेज खंगालेगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 14 तारीख को जब अतीक ने मीडिया से बातचीत की उसके बाद से तीनों आरोपियों ने अस्पताल के आस पास डेरा जमा लिया था.
FSL की टीम के साथ…
पुलिस का कहना है कि साइंटिफिक तरीके से हर सबूत जुटाए जा रहे हैं. ये तीनों आरोपी कब आये आये थे, कहा रुके थे, इन सबकी जानकारी मिल गई है. FSL की टीम के साथ रिक्रिएशन किया जाएगा. टीम मिलते ही 1-2 दिन में रिक्रिएशन कर दिया जाएगा.