Homerajsthanगैरकानूनी रूप कोयले का धंधा करने वाले माफियाओ के खिलाफ़ देंगे धरना,...

गैरकानूनी रूप कोयले का धंधा करने वाले माफियाओ के खिलाफ़ देंगे धरना, पढ़े क्षेत्र से खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग के काले धंधे के खिलाफ़ जीव रक्षा संस्था के तहसील अध्यक्ष रामरतन धारणियाँ द्वारा आज उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया जिसमे बताया की श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग रेंजर जितेंन्द्रसिंह व उनके स्टाफ के द्वारा श्रीडूंगरगढ की वन भूमि के हरे पेड़ो को कटवा कर उन्हे जलाकर कोयले का धंधा करने और मनमानी पुर्वक घटना के अनेक सबूत मिटाने के दोषी रेंजर जितेन्द्रसिंह और उनके स्टाफ के विरूद्ध निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही नही करने हेतु अड़े प्रशासन के रवैये के विरोध में जीव रक्षा संस्था बीकानेर ने 36 कौमो के पर्यावरण प्रेमियों सहित आगामी 08.06.2023 से श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन निर्णायक धरना लगाने का निश्चय किया है। ज्ञापन देते समय आनंद जोशी, हरि सिखावल, त्रिलोक नायक, गणेश सिंह, सुभाष जावा, SFI तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा, आशीष प्रजापत, न्यालचंद बिश्नोई, रामनिवास बिश्नोई, चैनाराम बिश्नोई मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!