Homeनगर की खबरBSF की और से अटारी (पंजाब) से प्रारम्भ होकर केवड़िया (गुजरात) तक...

BSF की और से अटारी (पंजाब) से प्रारम्भ होकर केवड़िया (गुजरात) तक बाइक रेली आज श्री डूंगरगढ़ पहुची

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-आज दिनांक 5 अक्टूबर को बीएसएफ मिलिट्री बाइक रैली श्रीडूंगरगढ़ पहुची जहां पर सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा बीएसएफ के जवानों का स्वागत अभिनंदन किया गया |आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बीएसएफ के जवान बाइक पर अटारी (पंजाब) से 2 अक्टूबर को रवाना हुए है जो यात्रा 2200 km की है यह यात्रा केवड़िया गुजरात 11 अक्टूबर को पहुंचेगी, इस यात्रा में 17 महिला और 15 पुरुष बाइक सवार है और इस यात्रा के आभोर से जयपुर तक के हेड डिप्टी कमांडेड महेश जी चौधरी है ।

युवाओं ने माला व साफा पहनकर स्वागत किया, वहां से डीजे के माध्यम से युवाओं ने बाजार के मुख्य मार्गो से विधायक लोक सेवा केंद्र होते हुए यह रैली झंवर बस स्टेंड पहुंची। विधायक लोक सेवा केन्द्र के पास विधायक निजी सचिव संदीप चौधरी सहित अन्य युवाओं द्वारा हेड डिप्टी कमांडेड महेश जी चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्री डूंगरगढ़ पहुची BSF की रेली युवाओ ने किया स्वागत
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!