द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान सरकार के मंत्रिमडल का विस्तार इस हफ्ते में हो सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा के दिल्ली दौरे के कारण इसकी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। गुरुवार सुबह सीएम शर्मा डिप्टी सीएम बैरवा और दीया कुमारी के साथ संसद भवन पहुंचे। तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान मंत्रियों के नामों पर फाइनल मोहर लग सकती है। साथ ही मंत्रिमंडल गठन की तारीख भी तय हो सकती है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम सात बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने जोधपुर हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ लंबी चर्चा की थी। बताया जा रहा है इस दौरान मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिए गए थे। अब इन नामों पर पार्टी आलाकमान की मोहर लगना बाकी है।
भाजपा बना सकती है युवा टीम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने और भाजपा ने उन्हें सीएम भी बना दिया। ऐसे में मत्रिमंडल में भी नए चेहरों को प्राथमिकता देने की बात सामने आ रही है। ताकि, मुख्यमंत्री के साथ उनका तालमेल आसान बना रहे।
कितने मंत्री बनाए जा सकते हैं?
राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम बना चुकी है। ऐसे में अब सिर्फ 27 मंत्रियों की जगह बची है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें से 10 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री हो सकते हैं। इस हफ्ते मंत्रिमंडल का गठन होना लगभग तय माना जा रहा है।