दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- GPS स्कूल आडसर बास में रंगोली व दीपक की प्रतियोगिता हुई जिसमे जो विजेता रहे उनको पुरस्कृत किया गया , बच्चो ने बड चढ़ कर भाग लिया छोटे व बड़े बच्चो ने दीपक व रंगोलिया बने , विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चो को हिंदुत्व के प्रति जागरूक भी किया व सनातन धर्म के बारे बताया गया