दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसमें आधे घंटे की देरी होगी. बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट दिया है. बोर्ड ने ट्वीट के जरिए बताया कि बारिश की वजह से टॉस देरी होगा. लिहाजा मैच भी आधे घंटे की देरी से होगी. भारतीय टीम यह सीरीज शिखर धवन की कप्तानी में खेलेगी.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस पर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसमें देरी हो रही है. बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए बताया कि इस मैच के लिए दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा और मुकाबला 2 बजे से शुरू होगा. अगर बारिश होती रही तो इसमें और ज्यादा देरी हो सकती है.