दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सोमवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इसमें नीट यूजी 2022 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी और केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.
अपने मनपसंद कॉलेज चुनना होगा
इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 18 अक्टूबर 2022 को च्वाइस लॉकिंग, 19-20 अक्टूबर 2022 को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस और चयनित विद्यार्थियों को 21 अक्टूबर 2022 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा. ये पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी. विद्यार्थियों को 22 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सोमवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इसमें नीट यूजी 2022 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी और केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.
द्वितीय राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 से 7 नवंबर 2022 तक
द्वितीय राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 से 7 नवंबर 2022 तक चलेगा. इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार फिर से भरना होगा. 8 नवंबर 2022 को च्वाइस लॉकिंग, 9 से 10 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस और चयनित विद्यार्थियों को 11 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को 12 से 18 नवंबर 2022 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
सीट रिक्त रहने पर तृतीय काउंसलिंग होगी
इसके पश्चात काउंसलिंग के पश्चात 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे और अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तृतीय काउंसलिंग (मॉप-अप राउण्ड) करेगा. काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 से 28 नवंबर 2022 चलेगा. इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार फिर से भरना होगा. 29 नवंबर को च्वाइस लॉकिंग, 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस और चयनित विद्यार्थियों को 3 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा.
विद्यार्थियों को 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात भी खाली रह गई सीटों पर एमसीसी स्ट्राय वेकन्सी राउंड आयोजित करेगा जिसकी समय अवधि 12 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 रहेगा. विद्यार्थियों को 14 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को 15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.