Homeनगर की खबरPM आवास योजना की किश्त के लिए मांगी रिश्वत ग्राम विकास अधिकारी...

PM आवास योजना की किश्त के लिए मांगी रिश्वत ग्राम विकास अधिकारी 15 हजार रुपए लेते गिरफ्तार, एसीबी टीम की रेड

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायत कलमंडा में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज सैनी को एसीबी ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी वीडीओ ने यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त पास करने के एवज में मांगी थी। आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। एसीबी एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज सैनी निवासी अलियारी, तहसील टोडा रायसिंह को 15 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में ग्राम पंचायत कलमंडा में कार्यरत है और ग्राम पंचायत पचेवर का अतिरिक्त चार्ज भी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने के लिए मांगी रिश्वत

परिवादी ने एसीबी को शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त जारी करने के एवज में 20 हजार की राशि की डिमांड की गई। सौदा 15 हजार में तय हुआ। शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कर जांच की।

जहां पर ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचा और जैसे ही राशि को अपने हाथ में लिया तो एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को मालपुरा थाना लेकर आए। जहां आरोपी से पूछताछ की गई और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।

आरोपी के ठिकानों पर तलाश जारी

एसीबी के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। एसीबी कार्रवाई के दौरान हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद जुनेद जल सिंह, अजीत सिंह, मनोज वैष्णव और राजकुमार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!