HomerajsthanRajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21...

Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों को दिया टिकट

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हए आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है, जिनकी सूची आप पार्टी की ओर से जारी कर दी गई है।

बताते चलें, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। अब AAP ने अपने 21 उम्मीदवारों पर दांव खेला है। इनमें बीकानेर वेस्ट, रतनगढ़, सीकर, शाहपुरा, चौमू, सिविल लाइन्ंस, बस्सी, बहरोड़, रामगढ़, नंदबाई, करौली, सवाई माधोपुर समेत कई 23 सीटें शामिल हैं।

वहीं, गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, ये कांग्रेस की तीसरी लिस्ट थी। कांग्रेस अब तक राजस्थान के लिए 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट नौ अक्तूबर को जारी की थी, जिसमें 41 उम्मीदवारों के नाम थे। 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 21 अक्तूबर को जारी की थी। राजस्थान विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 2018 में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि, बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!