दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस धीरे-धीरे अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसपी महेंद्र पारीक हैं जो पहले भी बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं. हालांकि अभी इस मामले में पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वही उसका साला सुरेश विश्नोई तो पहले ही पुलिस की पकड़ से आ चुका है लेकिन जीजा ढाका फरार चल रहा है. आरोपी ढाका की सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखा गया तो सामने आया कि इसके कई राजनीतिक संबंध है. यहीं नहीं लग्जरी लाइफ को भी फोटो के जरिये दिखाया गया है. इसका नाम इससे पहले भी पेपर लीक प्रकरण में आ चुका है और जयपुर में कोचिंग चलाता है.
मास्टर माइंड सुरेश ढाका खुद को बताता है मोटिवेशनल स्पीकर
मास्टर माइंड सुरेश ढाका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. वो अपनी लग्जरी लाइफ के फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालता है. वो कभी खुद को पॉलिटिशियन बताता है तो कभी मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker). सोशल मीडिया पर किये गए उसके कुछ पोस्ट को देखिये
मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी लेकिन उसमें ये कभी नहीं लिखा होगा – “मैंने हार मान ली”.
मुझे कोई समझ पाया है तो वो मैं खुद हूं, बाकि तो सब सिर्फ अंदाजा लगा रहे हैं.
जिनका जमीर नहीं बिकता, उनकी तस्वीरें बिकती है.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी, में उन्ही के लिए हूं जो जाने कदर मेरी..
लोग कहते है किस्मत में लिखे हुए फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसले लेकर तो देखिए जनाब, क्या पता किस्मत ही बदल जाए.
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है, सिर्फ वही आपके कामयाबी की कीमत जानते हैं अन्यथा औरों के लिए, आपकी किस्मत बहुत अच्छी है.
कई नेताओं के साथ पार्टी मनाते हुए फोटो
पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका बड़ा राजनीतिक रसूख भी रखता है. इसके केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के कई नेताओं के साथ पार्टी मानते हुए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए है. यह भी कहा जा रहा है कि वो फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाकर बेरोजगार युवाओं को अपने चंगुल में फंसाता था. शेयर किए फोटो से पता चल रहा है कि सुरेश ढाका की तगड़ी राजनीतिक पहुंच है. वो कई नेता और मंत्रियों का करीबी है. उसने मंत्रियों के साथ डिनर करते हुए फोटो अपलोड कर कर रखे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उसके लाखों में फॉलोअर्स हैं.