Homeखेल समाचारT20 World Cup 2022: से पहले ही पिच को भांप गए सूर्यकुमार...

T20 World Cup 2022: से पहले ही पिच को भांप गए सूर्यकुमार यादव, बताया किस तरह से करनी होगी बैटिंग पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में बाउंसी विकेट होने की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी इसको लेकर खास तैयारी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले नेट सेशन के बाद यहां की पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया पिच में कितना बाउंस और कितनी पेस हैं. सूर्या ने अभ्यास के पहले दिन से ही पिच को भांपना शुरू कर दिया है.

पेट में तितलियां उड़ रहीं थीं

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं यहां आने के लिए काफी उत्सुक था और पहला नेट सेशन करना चाहता था. मैं मैदान पर जाना चाहता था, चलना चाहता था, दौड़ना चाहता था और देखना चाहता था कि यहां पर कैसा है. पहला नेट सेशन काफी अच्छा था. मैं देखना चाहता था विकेट पर पेस कैसी है, उच्छा कैसी है. इसलिए मैंने थोड़ी धीमी शुरुआत की. पेट में तितलियां उड़ रहीं थीं, मैं बहुत उत्साहित था. लेकिन आपको ये भी देखना पड़ेगा आप खुद को कैसे इस माहौल में ढालते हो और सही वक़्त पर कैसे उसका इस्तेमाल करते हो. उत्साहित हूं, लेकिन साथ में अपना प्रोसेस और रूटीन फॉलो करना भी ज़रूरी है.”

प्लान बनाना बहुत ज़रूरी

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “प्रैक्टिस के टाइम पर देखना है. विकेट का जो उछाल है, जो पेस है. यहां पर लोग बोलते हैं बड़े-बड़े ग्राउंड है तो अपना गेम प्लान रेडी करना ज़रूरी है कि आप कैसे रन बनाओगे यहां पर. ये सारी चीज़ों बहुत ज़रूरी हैं.

मौसम को लेकर बात करते हुए सूर्या ने कहा, “थोड़ी ठंडी हवा चलती है. लेकिन ये भारत के ही समान है और दिन में बहुत अच्छा मौसम रहता है. परिस्थितियां अच्छी हैं इन सबके लिए तैयार हूं.” गौरतलब है कि भारतीय टीम अपना पहला मैच मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!