दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इससे पहले कोहली ने द्रविड़ से खास ट्रेनिंग ली.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. अब वह सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम ने मैच से पहले जमकर पसीना बहाया. (फोटो – बीसीसीआई)
केएल राहुल ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. उनसे इस मैच में टीम इंडिया अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. राहुल ने मैच से पहले नेट्स में कई तरह के शॉट्स पर काम किया. उन्होंने हर तरह के शॉट खेले.
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. चाहर अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए प्रभावी होगा.
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने करिश्माई प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं. अगर उन्हें दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे निश्चित रूप से विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी दूसरे टी20 मैच से पहले खूब पसीना बहाया. अक्षर अभी तक टीम इंडिया के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.